पाकिस्तान ने शुरू किया डिजिटल जंग, हैकर्स इस नंबर से कॉल कर बिछा रहे जाल
भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हुआ है, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है.
सीमा पर जंग के बाद अब पाकिस्तानी डिजिटल जंग की शुरुआत कर रहे हैं. पाकिस्तानी हैकर्स अब मोबाइल फोन के जरिए भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहे.
देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक अलर्ट जारी किया है, जिसमें आम लोगों से लेकर रिटायर्ड सेना अधिकारियों और पत्रकारों तक सभी को सचेत रहने की सलाह दी गई है.
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक भारत के लोगों, खासकर पत्रकारों, आम नागरिकों और रिटायर्ड सैन्य अफसरों को संदिग्ध कॉल्स कर रहे हैं, जिसमें कॉल करने वाला खुद को भारतीय सेना या खुफिया एजेंसी का अधिकारी बताता है.
ये लोग चालाकी से बातचीत करते हैं और सेना से जुड़े ऑपरेशन या संवेदनशील जानकारी पूछते हैं.
अगर आपके फोन पर +91 7340921702 जैसे किसी नंबर से कॉल आए तो सावधान हो जाइए. दिखने में ये नंबर भारत का लगता है, लेकिन इसमें स्पूफिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
इसका मतलब ये है कि असली नंबर छिपा हुआ होता है और आपको फर्जी नंबर दिखाई देता है.
कॉल करने वाला व्यक्ति ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे टॉपिक पर जानकारी मांग सकता है. याद रखें, कोई भी असली अधिकारी फोन पर इस तरह की जानकारी नहीं मांगता.
किसी भी अनजान कॉल पर अपनी पहचान या निजी जानकारी बिल्कुल न दें.