पाक आर्मी चीफ Asim Munir का दुस्साहस, Mukesh Ambani को दी धमकी
पाकिस्तान का आर्मी चीफ आसिम मुनीर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने फिर से भारत क खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है.
अमेरिका में पाक प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए आसिम मुनीर ने भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी को मजहबी लहजे में धमकी दी है.
मुनीर ने अपने भाषण में कहा, ‘एक ट्वीट करवाया था, जिसमें सूरह फ़ील और मुकेश अंबानी की तस्वीर थी, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि अगली बार पाकिस्तान क्या करेगा.’
मुनीर ने कहा, ‘हम भारत के पूर्व से शुरुआत करेंगे, जहां उनके सबसे कीमती संसाधन हैं, और फिर पश्चिम की ओर
ऐसे में आइए जानते हैं कि सूरह फ़ील का क्या मतलब है. दरअसल, फ़ील एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ है हाथी.
सूरह फ़ील का कुरान का सूरह है, जिसमें ये बताया गया है कि कैसे खुदा ने दुश्मनों के हाथियों पर पक्षियों से पत्थर बरसवाकर उन्हें भूसे में बदल दिया था.
मुनीर हाफिज ए कुरान है, यानी उसे पूरे कुरान को कंठस्थ कर रखा है. इससे पहले भी मुनीर मजहबी नारों का इस्तेमाल कर भारत के खिलाफ भावनाएं भड़काई है.
मुनीर ने परमाणु हथियारों की भी धमकी दी कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो उसे मिसाइलें मारकर गिरा देंगे.
आसिम मुनीर ने कहा, ‘हम इंतजार करेंगे कि भारत बांध बनाए, और फिर उसे 10 मिसाइलों से खत्म कर देंगे. सिंधु नदी भारत की खानदानी जायदाद नहीं है, और हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है.’