क्यों होती हैं हाथ में लकीरें, भविष्य जानने से पहले जानिए इनका काम
जन्म से ही इंसान के हाथों में लकीरें बनी होती हैं.ज्यादातर लोग इसे भाग्य से जोड़कर ही देखते हैं.
ये लकीरें इंसान के जन्म से पहले ही हाथों में बन जाती हैं, लेकिन क्या आप इनका काम जानते हैं?
दरअसल, हथेलियों पर बने इन लकिरों के वहज से ही हम अपने हाथों को मोड़ या सिकोड़ पाते है.
ज्यादातर लोगों के हाथों में तीन प्रमुख गहरी रेखाएं होती हैं, जो दोनों हाथों में होती है. वहीं, कुछ लोगों में एक लाइन ही नजर आती है.
यह शरीर के असामान्य विकास की निशानी है. हाथों में एक रेखा ऐसे बच्चों में भी दिखाई देती हैं जो डाउन सिंड्रोम से पीड़ित होते हैं.
वहीं, हाथों में लकीरें कितनी मोटी, कितनी गहरी और कितनी संख्या में होगी यह इंसान की फैमिली हिस्ट्री से तय होती है.
कई देशों में हाथों की लकीरों को केवल भविष्य और इंसान की पर्सनैलिटी पता करने का जरिया माना जाता है.