बड़े सौभाग्यशाली लोगों के हाथ में होती है Vishnu Rekha, जानिए लाभ

किसी भी जातक के हाथों की रेखा बहुत कुछ बयां करती है. हस्तरेखा ज्योतिष से हमारे हाथों की रेखाएं और चिन्ह हमारे भविष्य के बारे में बता सकती हैं.

इससे ये भी पता चलता है कि जातक के जीवन में कितनी धन-दौलत रहेगी. इसके अलावा जातक का वैवाहिक जीवन कैसा होगा.

दरअसल, आज हम आपको हाथ में मौजूद विष्णु रेखा के बारे में बताते हैं. ये रेखा जिसके हाथ में होती है उस पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा बरसती है.

हथेली में हृदय रेखा से कोई रेखा निकलकर गुरु पर्वत पर जाती हो और दो भागों में बंट जाती हो तो उसे विष्णु रेखा कहते हैं. 

यह अंग्रेजी के अक्षर ‘V’ के आकार की दिखाई पड़ती है. कहते हैं कि यह रेखा जिस भी व्यक्ति के हाथों में होती है वह बहुत भाग्‍यशाली होता है. 

विष्णु रेखा दोनों ही हाथों में हो सकती है. पुरुषों के दाएं और महिलाओं के बाएं हाथ में विष्णु रेखा होना शुभ होता है.

बता दें कि ऐसे जातकों का दांपत्य जीवन भी सुखमय रहता है. इन्हें अपने पार्टनर से मान-सम्मान और बहुत प्रेम मिलता है. इन लोगों का ध्यान धर्म-कर्म में रहता है. 

ये दान-पुण्य करने से पीछे नहीं हटते. ऐसे लोग सत्‍य की राह पर चलते हैं. यह किसी भी गलत काम को होते हुए नहीं देख सकते.

जिनके हाथ में विष्‍णु रेखा होती है, उनपर भगवान विष्‍णु की विशेष कृपा होती है. ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे जातक कम मेहनत करके जीवन में सभी खुशियां हासिल करते हैं. 

ये हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं. साथ ही ऊंचा पद और सम्मान भी हासिल करते हैं. इनके पास धन-दौलत कमी नहीं होती.