परिवर्तिनी एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप, मोक्ष की होगी प्राप्ति
हिंदू धर्म में भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली परिवर्तनी एकादशी का अपना अलग ही महत्व है.
इस दिन भगवान विष्णु निद्रा अवस्था में करवट लेते हैं, इसलिए इस एकादशी को परिवर्तनी एकादशी के नाम से जानते हैं.
इस साल परिवर्तिनी एकादशी का व्रत 3 सितंबर 2025 को रखा जाएगा.
माना जाता है कि परिवर्तिनी एकादशी का व्रत-पूजन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
शास्त्रों के अनुसार, परिवर्तिनी एकादशी पर कुछ मंत्रों का जाप करना बहुत शुभ होता है. इससे मनुष्य के सारे पाप नष्ट होते हैं. आइए जानते हैं...
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे।
हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।
ॐ नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
ॐ विष्णवे नम:
ॐ भूरिदा भूरि देहिनो , मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि ।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि ।