Parliament Winter Session: भड़क गए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, अपनी सीट पर चुपचाप खड़े रहे अरुण गोविल 

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के साथ ही काफी हंगामेदार रहा. आज तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा.

आज लोकसभा में मेरठ सीट से सांसद अरुण गोविल ने जैसे ही बोलना शुरू किया, तभी विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.

कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसद वेल में आ गए. इसके बाद हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच अरुण गोविल अपनी सीट पर चुपचाप खड़े रहे. 

इसके बाद विपक्षी सांसद अडानी के मामले में चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे. इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भड़क गए.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को सदन की कार्यवाही चलने और अरुण गोविल से बोलने देने की अपील की. 

हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों से ओम बिरला ने कहा कि माननीय सदस्य अरुण गोविल पहली बार सदन में अपनी बात रख रहे हैं. आप सदन चलने दें. आपको भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा. 

प्रश्नकाल के बाद चेयर आपकी बात पर विचार करेगी. प्रश्नकाल बहुत महत्वपूर्ण समय है, ये आपका समय है. सरकार की जवाबदेही होती है. आप नियोजित तरीके से गतिरोध पैदा करना चाहते हैं, ये उचित नहीं है.'

'टीवी के राम' से मशहूर और मेरठ से बीजेपी के सांसद अरुण गोविल ने पहली बार संसद में अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने ओटीटी पर बढ़ती अश्लीलता को सरकार के दायरे में लाने की मांग की. 

तभी विपक्ष ने हंगामा तेज कर दिया और अरुण गोविल अपनी सीट पर खड़े चुपचाप देखते रहे. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से सदन चलने देने की अपील की.