अगर भारत में बैन हुआ Telegram, तो इन ऐप्स का कर सकते हैं इस्तेमाल

टेलीग्राम के सीईओ पावेल दुरोव की गिरफ्तारी के बाद ऐप पर खतरा मंडराने लगा है.

पावेल ड्यूरो पर ये आरोप है कि टेलीग्राम का इस्तेमाल जुआ, ड्रग तस्करी जैसी क्रिमिनल एक्टिविटीज के लिए किया गया था.

अगर ड्यूरो पर लगे इन आरोपों की पुष्टी होती है तो भारत में टेलीग्राम ऐप को बैन किया जा सकता है.

ऐसे में टेलीग्राम यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो इन ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं...

दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेंजर ऐप व्हाट्सएप है. टेलीग्राम के अलावा ये एक विश्वसनीय विकल्प है. जिसमें वॉइस और वीडियो कॉल, चैट, स्टेटस अपडेट जैसी अन्य सुविधाएं मौजूद हैं.

सिग्नल अपनी सुरक्षा के लिए जाना जाने वाले एक मैसेजिंग ऐप है. ये आपकी चैट और कॉल को एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड रखता है. इस पर आपको डिसअपीयरिंग मेसेजेस वाली भी सुविधा मिलती है.

सुरक्षा के मामले में मैटरमोस्ट भी काफी लोकप्रिय ऐप है. इस पर चैट, वॉइस और वीडियो कॉल सभी सुरक्षित रहते हैं.

थिकक्लाइंट भी काफी सुरक्षित मैसेंजर ऐप है. ये आपको ग्रुप चैट, वॉइस और वीडियो कॉल जैसी सुविधाएं देता है. इस पर आपके मैसेज पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड हैं.

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एक सुरक्षित मैसेजिंग ऐप है. इस पर आप कॉन्फ्रेंस, फाइल्स शेयर जैसी कई चीजें कर सकते हैं.