पवन सिंह या खेसारी लाल यादव, Grok ने किसे बताया भोजपुरी का असली सुपरस्टार?
इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री देशभर में तेजी से पॉपुलैरिटी गेन कर रही है.
भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह और 'सुपरस्टार' खेसारी लाल यादव की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को लेकर सोशल मीडिया पर यही बहस होती है कि दोनों में से असली सुपरस्टार कौन है.
इस सवाल का जवाब Grok ने दिया है. दरअसल, हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने जनता से ये सवाल किया- 'खेसारीलाल यादव और पवन सिंह में से कौन है भोजपुरी का सबसे बड़ा सुपरस्टार?'
बता दें कि Grok एलन मस्क की कंपनी X का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम है.
Grok ने डाटा, सोशल मीडिया एनालिटिक्स और ट्रेंड्स के आधार पर खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया है.
Grok ने कहा कि यदि मौजूदा वक्त की पॉपुलैरिटी, डिजिटल इंफ्लुएंस और इंडस्ट्री ट्रेंड्स को देखा जाए तो खेसारी लाल यादव फिलहाल आगे हैं.
हालांकि पवन सिंह की लंबी पारी और पुराने सुपरहिट गानों की लिस्ट उन्हें लेजेंड बनाती है.
लेकिन डिजिटल दौर में जो कनेक्टिविटी और वायरलिटी मायने रखती है, उसमें खेसारी भारी पड़ते दिखते हैं. उनके गानों की रीच और सोशल मीडिया इंटरैक्शन कहीं ज्यादा एक्टिव हैं.