अब मौत को टालना संभव! मरे हुए लोगों को जिंदा करने के लिए बॉडी फ्रीज कर रही कंपनी
कहते हैं कि दुनिया में 2 ही चीजें सत्य हैं. एक जन्म और दूसरा मृत्यु.
आज तक कोई विद्वान, कोई वैज्ञानिक इस बात का पता नहीं लगा पाया है कि व्यक्ति का जन्म कब होगा और मृत्यु कब होगी.
लेकिन एक बार फिर विज्ञान ने हर किसी को चौंका दिया है. दरअसल, कुछ कंपनियां ऐसा दावा कर रही हैं, कि वो मरे हुए लोगों को जिंदा कर सकती हैं.
इसके लिए कपंनी शवों को लंबे वक्त तक फ्रीज करके रख रही. इस तकनीक को क्रायोनिक्स नाम दिया गया है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि मरे हुए लोग सिर्फ बेहोश होते हैं. भविष्य में ऐसी तकनीक आ सकती है, जिससे मरे हुए लोगों को जिंदा किया जा सकेगा.
इसके लिए इंसान के मृत शरीर को लंबे वक्त तक फ्रीज करना पड़ेगा. दुनियाभर में इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनियाभर में अब तक करीब 600 लोगों ने क्रायोनिक्स के जरिए अपने प्रियजनों के शवों को फ्रीज करवाया है.
कुछ वक्त पहले ऑस्ट्रेलियाई कंपनी सदर्न क्रायोनिक्स ने दावा किया था कि वो इंसानों के मृत शरीर को -200 डिग्री सेल्सियस पर सुरक्षित रखेगी.
अगर आने वाले समय में ऐसी तकनीक आई कि मृत इंसान को दोबारा जिंदा किया जा सके तो इन इंसानों को जिंदा किया जाएगा.
एल्कोर क्रायोनिक्स नाम की कंपनी की मानें तो पूरी डेड बॉडी को सुरक्षित रखने की लागत 200,000 डॉलर यानि करीब 1.60 करोड़ रुपये बताई जाती है.