जन्मदिन से जुड़े जीवन के रहस्य, जानें किस देवता की पूजा से मिलेगा लाभ?

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके जन्मदिन के सप्ताह का दिन जीवन में किस तरह का प्रभाव डालता है? 

यह जानने के लिए आपको इतना पता होना चाहिए कि आपका जन्म सप्ताह के किस दिन हुआ था. इससे आपके स्वभाव, आदतें, पसंद-नापसंद और किस देवता की कृपा आपको मिल सकती है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. 

रविवार के जन्मे लोग का स्वभाव आत्मविश्वासी, ऊर्जावान और नेतृत्व करने वाला होता है. इनमें सृजनात्मकता और साहस का भरपूर मिश्रण रहता है. आपके लिए मुख्य देवता हैं सूर्य देव और उनका मंत्र है 'ऊं सूर्याय नमः. 

सोमवार को जन्मे लोग भावुक, पारिवारिक और शांत स्वभाव के होते हैं. इनके लिए भगवान शिव अराध्य देव हैं और मंत्र है 'ऊं नमः शिवाय.'

मंगलवार को जन्मे लोग साहसी और आत्मनिर्भर होते हैं. इनके लिए हनुमान जी अराध्य देव हैं और मंत्र है 'ऊं अंजनेयाय नमः.' 

बुधवार को जन्म लेने वाले लोग बुद्धिमान और चतुर होते हैं. गणेश जी उनके अराध्य देव हैं और मंत्र है 'ऊं गण गणपतये नमः.' 

गुरुवार को जन्मे लोग धार्मिक और ज्ञानप्रिय होते हैं. इनके देवता भगवान विष्णु हैं और मंत्र है 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय.' 

शुक्रवार को जन्म लेने वाले प्रेममयी और सौंदर्यप्रेमी होते हैं. माता लक्ष्मी उनकी अराध्य देवी हैं और मंत्र है 'ऊं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः.'

शनिवार को जन्मे लोग कर्मठ, अनुशासनप्रिय और संघर्षशील होते हैं. इनके देवता हैं शनि देव और मंत्र है 'ऊं शनिश्चराय नमः.'