आज PM मोदी जारी करेंगे 21वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री इस अवसर पर वहां उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे. इस योजना से जुड़े किसानों को 21वीं किस्त का लाभ मिलेगा.
लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं, जो इस किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं. आइए जानते हैं...
आज पात्र किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये किस्त के पहुंचेंगे. सरकार डीबीटी के माध्यम से किस्त के पैसे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित करती है.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ कामों को करवाना जरूरी होता है.
जैसे, भू-सत्यापन का काम जिसमें किसानों की खेती योग्य भूमि का वेरिफिकेशन किया जाता है. अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो आप इस लाभ से वंचित रह सकते हैं.
अगर आपने ई-केवाईसी का काम नहीं करवाया है तो भी आपकी किस्त अटक सकती है. इसलिए समय रहते इसे करा लें.
इस योजना से जुड़े किसानों को आधार लिंकिंग का काम भी करवाना जरूरी होता है जिसमें उन्हें अपने बैंक खाते से आधार लिंक करवाना होता है.
अगर आपका ये काम भी नहीं हुआ है, तो भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं.