देश के संबोधन में PM Modi की बड़ी बातें, यहां जानें प्वाइंड बाई प्वाइंड
आज 21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपना संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने 22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST सुधारों का जिक्र किया. आइए प्वाइंड बाई प्वाइंड जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें...
22 सितंबर से अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू हो जाएंगे. यह ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की भी शुरुआत होगी.
GST बचत उत्सव से निवेश को बढ़ावा मिलेगा और बचत और खुशहाली में वृद्धि होगी. जीएसटी सुधार हर परिवार में खुशहाली लाएंगे, भारत की ग्रोथ स्टोरी को गति देंगे.
आयकर छूट सीमा बढ़ाने और जीएसटी सुधारों से लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी.
12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट गरीबों, नव-मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग के लिए ‘डबल बोनांजा’ साबित होगा.
भारत ने जब 2017 में जीएसटी सुधार की दिशा में कदम बढ़ाया, तब इसने पुराने इतिहास को बदलकर नया इतिहास रचने की शुरुआत थी. GST ने ‘एक राष्ट्र-एक कर’ के सपने को साकार किया.
दशकों तक हमारे देश के लोग और व्यापारी दर्जनों करों के जाल में फंसे रहे. ऑक्ट्रॉय, एंट्री टैक्स, सेल्स टैक्स, एक्साइज, वैट, सर्विस टैक्स जैसे अनेक टैक्स हमारे देश में मौजूद थे. अब जीएसटी सुधारों की वजह से उपभोक्ता जटिल टैक्सों से मुक्त हुए हैं.
जीएसटी में सुधार ‘नागरिक देवो भवः’ की भावना को दर्शाते हैं.
जब भारत समृद्धि के शिखर पर था, तब MSME उसकी नींव थे. हमें उस गौरव को फिर से हासिल करना है.
हमें मेड-इन-इंडिया उत्पाद खरीदने चाहिए. हर घर और हर दुकान स्वदेशी का प्रतीक बने. जब ऐसा होगा, तब भारत तरक्की करेगा.
इस सुधार का नतीजा यह है कि रोजमर्रा की जरूरी चीजें या तो कर-मुक्त हो गई हैं या उन पर सिर्फ 5 परसेंट जीएसटी लगता है.