चीन के दौरे पर जाएंगे PM Modi, देश के इन पीएम ने नहीं रखा ड्रैगन के देश में कदम

साल 2020 में गलवान घाटी में झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार चीन दौरे पर जाने वाले हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे.

पीएम मोदी का ये दौरा 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगा. प्रधानमंत्री रहते हुए उनकी ये छठी चीन यात्रा होगी. ऐसे में आइए बताते हैं कि देश के कौन से पीएम एक भी बार चीन नहीं गए... 

इससे पहले पीएम मोदी साल 2018 में चीन गए थे. 11 साल में देश के पीएम पद पर रहते हुए पीएम मोदी का ये छठी बार चीन का दौरा होगा.

पिछले 70 सालों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए यह उनकी सबसे ज्यादा चीनी यात्रा है.

पहली बार पीएम मोदी 14-16 मई 2015 में चीन दौरे पर गए थे. फिर उन्होंने दूसरी चीन यात्रा 4-5 सितंबर 2016 को थी. तीसरी यात्रा 3-5 सितंबर 2017 को थी.  

चौथी यात्रा 27-28 अप्रैल 2018 में की थी. पीएम की चीन में पांचवीं यात्रा 9-10 जून 2018 में थी.  

गुलजारी लाल नंदा, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, श्री मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह, श्री चंद्र शेखर, एच.डी. देवगौड़ा, इंदर कुमार गुजराल ऐसे पीएम हैं, जिन्होंने एक भी बार चीन में कदम नहीं रखा.

वहीं, पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एक, राजीव गांधी ने 1, नरसिम्हा राव एक, अटल बिहारी वाजपेयी एक और मनमोहन सिंह ने 2 बार चीन की यात्रा की थी.