कुवैत में 'हला मोदी', जानिए क्या है इस शब्द का मतलब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर हैं.

यहां पीएम कुवैत के अमीर शेख मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर पहुंचे हैं.

बता दें कि 43 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ये पहली कुवैत यात्रा है.

कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पीएम मोदी के लिए "हला मोदी" कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें पीएम ने भारतीय लोगों को संबोधित किया.

ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये "हला मोदी" है या "हाला मोदी" और इन दोनों ही शब्दों का क्या अर्थ है...

बता दें कि अरबी में हला का मतलब होता है स्वागत यानी वेलकम. अरबी में लोग इसे अहलान कहते हैं, लेकिन ओमान, यमन और कुवैत में लोग बस हला कहते हैं.

वहीं, अरबी में 'हाला' शब्द का मतलब है "चंद्रमा के चारों ओर प्रकाश की आभा".

इसी साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई का दौरा किया था. यहां उनके लिए ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

ऐसे में ये साफ है कि सही शब्द अहलान है, जिसा मतलब स्वागत होता है. वहीं, कुछ लोग इसे हला भी बोलते हैं.