पाकिस्तान में भी 'महाकुंभ' का आयोजन, अनोखे अंदाज में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ में करोड़ों लोग शामिल होने पहुंच रहे हैं. देश-विदेश के श्रद्धालु प्रयागराज आकर आस्था की डुबकी लगा रहे.
लेकिन एक देश ऐसा है, जो वीजा कारणों की वजह से भारत नहीं आ पाता. दरअसल, हम बात कर रहे हैं अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की.
पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू वीजा कारणों से महाकुंभ में शामिल नहीं हो सकते. इसलिए उन्होंने पाकिस्तान में ही एक छोटे महाकुंभ का आयोजन किया है.
पाकिस्तानी हिंदुओं ने गंगाजल में स्नान करके अपने धर्म के प्रति आस्था दिखाई है. पाकिस्तान के हिंदू यूट्यूबर हरचंद राम ने अपना एक ब्लॉग शेयर किया है.
जिसमें एक पुजारी ये कहते नजर आए कि वो प्रयागराज नहीं जा सकते इसलिए यहीं महाकुंभ मना रहे हैं.
पुजारी ने कहा कि महाकुंभ 144 वर्षों बाद आया है. शायद यह हमारे जीवन का प्रथम और अंतिम महाकुंभ होगा. इस मेले में गंगा स्नान का खास महत्व होता है.
अब पाकिस्तानी हिंदू गंगा नदी नहीं जा सकते इसलिए गंगा जल को खासतौर पर मंगवाकर इसे पानी में मिलाकर स्नान कर रहे हैं.
बता दें कि पाकिस्तानी हिंदुओं ने गंगा स्नान के लिए एक कुंड तैयार किया है. जिसमें उन्होंने सामान्य जल के अंदर गंगा जल मिलाया है.
गंगा स्नान के बाद भक्तों के लिए दलिया खिचड़ी बनाई गई है. धार्मिक अनुष्ठान के बाद श्रद्धालुओं ने अपने गुरु का आशीर्वाद लिया.
पाकिस्तान में महाकुंभ के इस आयोजन को लेकर लोगों का कहना है कि महाकुंभ धर्म और आस्था से परे है.