संगम में कब लगेगा माघ मेला, जानिए पवित्र स्नान की प्रमुख तिथियां
हर साल संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन होता है. ये मेला दुनियाभर में मशहूर है.
माघ मेला भारतीय सनातन परंपरा के सबसे पवित्र परपंराओं में से एक है. इस दौरान श्रद्धालु दूर-दूर से आस्था की डुबकी लगाने आते हैं.
मान्यताओं के अनुसार, माघ मेला में स्नान करने से व्यक्ति जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है.
ऐसे में आइए जानते हैं माघ मेला की शुरुआत कब होगी और इस दौरान पवित्र स्नान की तिथियां क्या रहेंगी.
माघ मेला की शुरुआत पौष पूर्णिमा के दिन से हो जाएगी और महाशिवरात्रि तक चलेगी. माघ मेला 3 जनवरी 2026 से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 तक चलेगा.
इस दौरान 6 प्रमुख माघ स्नान किए जाएंगे, जिसमें मौनी अमावस्या के स्नान को सबसे प्रमुख स्नान माना जाता है.
माघ मेला में कुल 6 प्रमुख स्नान किए जाएंगे. पौष पूर्णिमा पर पहला स्नान 3 जनवरी को किया जाएगा.
दूसरा स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन होगा. तीसरा स्नान 18 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन होगा.
23 जनवरी को वसंत पंचमी पर चौथा माघी स्नान होगा. 1 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान होगा.
वहीं, 15 फरवरी को माघ मेला के अंतिम दिन महाशिवरात्रि पर माघ मेला का स्नान किया जाएगा.