Premanand Maharaj की पदयात्रा रद्द होने से निराश न हों, जानिए कहां और कब मिलेंगे उनके दर्शन

प्रेमानंद महाराज के भक्त बड़ी संख्या में हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी होती है कि पदयात्रा मार्ग के दोनों ओर रस्सी की बैरिकेडिंग करनी पड़ती है.

प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को रद्द करने का अचानक ऐलान किया गया है. जानकारी के मुताबिक उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इस कारण ये फैसला लिया गया. 

हालांकि, पदयात्रा बंद करने की एक और वजह है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को पदयात्रा के दौरान होने वाली दिक्कतें के कारण यात्रा बंद हो सकती है. 

प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान स्वागत में ढोल-नगाड़े बजते हैं. साथ ही पदयात्रा से पहले म्यूजिक सिस्टम भी बजाना शुरू हो जाता है.

रात में इस शोर के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. आपको बता दें कि एनआरआई ग्रीन्स सोसाइटी के लोगों ने इसको लेकर विरोध जताया था.

सोसाइटी की महिलाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. उनकी मानें, तो ज्यादा शोर के चलते उनका चैन से सोना भी मुश्किल हो जाता है.

इसके बाद आश्रम ने गुरुवार को पदयात्रा बंद करने की जानकारी दी. हालांकि, इसमें प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य और बढ़ती भीड़ को वजह बताया गया है.

केलीकुंज आश्रम की मानें, तो महाराज जी की पदयात्रा में किसी को नहीं बुलाया जाता. इसके अलावा तेज आवाज में भजन कीर्तन करने से भी मना किया जाता है.