क्या आप भी भेजते हैं QR Code से पैसा, जानते हैं इसका फुल फॉर्म?
क्यूआर कोड ने आज भुगतान करने के तरीके को बदल कर रख दिया है.
केवल कोड स्कैन करने और पिन डालने से पेमेंट हो जाता है.
क्यूआर कोड से किया जाने वाले भुगतान, फोन नंबर पर किए भुगतान से ज़्यादा सुरक्षित होता है.
आज हम बड़े व छोटे बिजनेस नहीं, बल्कि पर्सनल लेन देन में भी UPI ऐप का क्यूआर शेयर करते हैं.
आइए आपको बताते हैं क्यूआर कोड का फुल फॉर्म क्या है.
'क्यूआर कोड' का पूरा नाम 'क्विक रिस्पॉन्स कोड' है.
डेटा को होरिजॉन्टर और वर्टिकल दोनों तरह से स्टोर करने की क्षमता क्यूआर कोड की उपयोगिता और स्पीड को बढ़ाती है.
क्यूआर कोड कई तरह के होते हैं, जिनमें से हर एक अलग-अलग है. हर कोड में एक यूनीक डिजाइन होता है और एक अलग ऑब्जेक्टिव होता है.