Quiz Time: क्या आप जानते हैं उस देश का नाम, जिसका 'राष्ट्रीय ग्रंथ' रामायण है?

आइए हम आपको बताते हैं उस देश का नाम, जिसका 'राष्ट्रीय ग्रंथ' रामायण है.

थाईलैंड हमें एक के बाद एक हैरान करता है. इस देश का 'राष्ट्रीय ग्रंथ' रामायण है.

हालांकि, थाईलैंड में थेरावाद बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग ज्यादा हैं, लेकिन रामायण को 'राष्ट्रीय ग्रंथ' का दर्जा दिया गया है.

इसे थाई भाषा में 'राम-कियेन' कहते हैं. इसका मतलब है 'राम-कीर्ति', जो वाल्मीकि रामायण पर आधारित है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.