Quiz Time: क्या आप जानते हैं देश की एकमात्र डॉल्फिन सेंचुरी कहां हैं?

आइए आपको बताते हैं देश की एकमात्र डॉल्फिन सेंचुरी कहां हैं.

बिहार के भागलपुर जिले में देश का एकमात्र विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन सेंचुरी है.

यह अभयारण्य गंगा नदी के सुल्तानगंज से कहलगांव के बीच के 60 किलोमीटर के हिस्से में फैला है.

इस अभयारण्य की स्थापना लुप्तप्राय गंगा डॉल्फ़िन को बचाने के लिए की गई थी. गंगा डॉल्फ़िन को भारत का राष्ट्रीय जलीय जानवर माना जाता है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.