Quiz Time: इस विटामिन की कमी से नहीं बढ़ती बच्चों की हाइट?

आइए आपको बताते हैं किस विटामिन की कमी से हाइट नहीं बढ़ती है.

बच्चे की हाइट नहीं बढ़ रही, जानिए इसके कारण, जल्दी हाइट बढ़ाने के लिए करें ये उपाय

बच्चों की लंबाई नहीं बढ़ने के कई कारण होते हैं. इनमें से एक प्रमुख कारण है खानपान में कमी भी है.

बच्चों के आहार में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी होने पर बच्चों की हाइट रूक जाती है.

आपको बता दें कि ncbi.nlm.nih.gov की वेबसाइट पर मौजूद रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन D की कमी हाइट बढ़ने में गिरावट का कारण बन सकती है.

कभी-कभी पर्यावरण व भौगोलिक स्थितियों के कारण भी बच्चे की लंबाई नहीं बढ़ती.

बच्चों की आहार में हेल्दी फूड को शामिल करके लंबाई रूक जाने की समस्या को कुछ हद तक कम किया जा सकता है.