ऐसा कौन सा जीव है, जो बिना ऑक्सीजन के रह सकता है ज़िंदा, जल्दी बताओ

इंसान हो या जीव, हर किसी को इस धरती पर जींदा रहने के लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी है.

बिना ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है.

लेकिन आज हम आपको ऐसे जीव के बारे में बताएंगे, जो बिना ऑक्सीजन के भी जिंदा रह सकता है.

आइए जानते हैं इस बारे में.

Henneguya salminicola, एक microscopic जीव, एकमात्र ऐसा जानवर है जो बिना ऑक्सीजन के पूरी ज़िंदगी गुज़ार देता है — यानी इसे सांस लेने की जरूरत नहीं!

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें The Printlines के साथ.

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.