इंसान के किस अंग को महसूस नहीं होता दर्द? झटपट बताओ नाम
इंसान हो या जानवर, हम सभी को चोट लगने पर दर्द महसूस होता है. शरीर के अंगों में दर्द होना बहुत आम बात है.
वहीं, जब ऑपरेशन या सर्जरी करवानी होती है, तो दर्द ना महसूस होने के लिए मरीजों को बेहोश कर दिया जाता है.
लेकिन क्या आप इंसान के उस अंग के बारे में जानते हैं, जिसे दर्द नहीं महसूस होता...
आइए जानते हैं इस बारे में.
मानव मस्तिष्क (Brain) ऐसा अंग है जो खुद कभी दर्द महसूस नहीं कर सकता, इसलिए ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज जागते हुए भी ऑपरेशन करवा सकते हैं!
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें The Printlines के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.