Quiz Time: क्या आप जानते हैं उस पक्षी का नाम, जिसका दिल एक मिनट में 12,00 बार धड़कता हैं?
आइए आपको बताते हैं वह कौन सा पक्षी है, जिसका दिल 1 मिनट में 12,00 बार धड़कता हैं.
दरअसल, हमिंगबर्ड का दिल हर मिनट 1,200 बार धड़कता है.
हमिंगबर्ड आम तौर पर प्रति मिनट 1,200 से 1,800 बार अपने पंख फड़फड़ाता है.
जो उसकी प्रजाति और उसकी गतिविधि के स्तर पर निर्भर करता है.
ये तेज पंख फड़फड़ाहट उन्हें एक जगह पर मंडराने और अमृत पर भोजन करते समय तेजी से आगे बढ़ने में मदद करती है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.