Quiz Time: क्या आप जानते हैं काले रंग का हंस दुनिया के किस देश में पाए जाते हैं?

आइए आपको बताते हैं काले रंग का हंस दुनिया के किस देश में पाया जाता है.

आपको बता दें कि काले रंग के हंस ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

इस काले हंस (Black swan) का वैज्ञानिक नाम सिग्नस अट्रैटस (Cygnus atratus) है.

ये ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणपूर्वी और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में मिलने वाली एक हंस की जाति है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.