Quiz Time: ऐसी क्या चीज है, जो पानी में भी गीली नहीं होती है?

आइए हम आपको बताते हैं, वह कौन सी चीज है, जो पानी में भी गीली नहीं होती है.

दरअसल, वो चीज है परछाई, जिसे पानी भी गीला नहीं कर सकता.

तो आप भी इस सवाल को लेकर खा गए थे न चक्कर?

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.