किस जानवर के बाल पर ही नहीं, खाल पर भी होती हैं धारियाँ, बताओं नाम

दुनियाभर में कई ऐसे जानवर हैं, जो अपनी अतरंगी खासियत के लिए जाने जाते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे ही जानवर के बारे में बताएंगे, जो अपनी धारियों के लिए जाना जाता है.

क्या आप जानते हैं उस जानवर का नाम जिसके सिर्फ बार पर ही नहीं, बल्कि उसकी त्वचा पर भी धारियाँ होती हैं.

आइए जानते हैं उस जानवर का नाम...

ज़ेब्रा (Zebra) की धारियाँ सिर्फ उसके बालों पर ही नहीं, बल्कि उसकी त्वचा पर भी होती हैं — अगर ज़ेब्रा को पूरी तरह शेव कर दें, तब भी धारियाँ दिखेंगी!

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें The Printlines के साथ.

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.