ऐसा कौन सा पक्षी है, जिसके पास कान नहीं होते, फिर भी सुन सकता है?
शरीर के सभी अंग हमारे लिए जरूरी होती हैं. किसी भी 1 अंग के बिना जीवन जीना मुश्किल हो जाता है.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताएंगे, जिसके कान नहीं होते है. लेकिन फिर भी वो सुन सकता है.
आइए जानते हैं उस पक्षी के बारे में...
तोता (Parrot) और कई पक्षियों के पास बाहरी कान नहीं होते, लेकिन त्वचा के नीचे छिपे विशेष छिद्रों से ये सुन पाते हैं.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें The Printlines के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.