Quiz Time: क्या आप जानते हैं किस देश का झंडा सीधा-उल्टा, एक समान ही नजर आता है?

आइए आपको बताते हैं किस देश का झंडा ऐसा है, जो सीधा हो या उल्टा, एक जैसा नजर आता है.

दरअसल, जापान देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है.

जापान साम्राज्य के ध्वज को 1868 में नागरिक ध्वज के रूप में अपनाया गया था. इसे आधिकारिक तौर पर निशोकी और अनौपचारिक रूप से हिनोमारू कहा जाता है.

इसमें बीच में लाल डिस्क के साथ एक सादा सफेद क्षेत्र होता है। 1999 से इसे जापान के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में भी अपनाया गया है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.