Quiz Time: क्या आप जानते हैं कि भारत में मीठे पानी की सबसे लंबी झील कौन सी है?
आइए हम आपको बताते हैं भारत में मीठे पानी की सबसे लंबी झील कौन सी है.
उस झील का नाम वुलर झील (Wular Lake) है. ये भारत में मीठे पानी की सबसे लंबी झील है.
ये देश के उत्तर-पश्चिम में श्रीनगर शहर से 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है.
वुलर झील एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक है, जिसका क्षेत्रफल 189 वर्ग किलोमीटर है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.