रात के समय आकाश में क्यों टिमटिमाते हैं तारे? नहीं जानतें होंगे जवाब

आइए जानते हैं आकाश में क्यों टिमटिमाते हैं तारे.

उत्तर: प्रकाश के अपवर्तन के कारण आसमान में तारे टिमटिमाते हैं. प्रकाश किरण एक से दूसरे माध्यम में जाती है, तो मुड़ जाती है. इसे ही प्रकाश का अपवर्तन कहा जाता है.

जब तारों से प्रकाश वायुमंडल से होकर गुजरता है, तो यह कई बार अपवर्तन से गुजरता है. ऐसे में आकाश में तारे का यह प्रकाश टिमटिमाता हुआ लगता है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें The Printlines के साथ.

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.