राधा अष्टमी पर घर लाएं ये 3 चीजें, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण तो भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के दिन उनकी प्रिया राधा रानी का जन्म हुआ था.
इसलिए हर साल हिंदू धर्म के लोग कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15वें दिन राधा रानी जन्मोत्सव मनाते हैं. इस साल राधा अष्टमी का व्रत 31 अगस्त को रखा जाएगा.
शास्त्रों के अनुसार राधा अष्टमी के दिन कुछ खास चीजें घर में लाने से सुख-समृद्धि बढ़ती है.
आइए जानते हैं कि राधा अष्टमी के दिन किन चीजों का घर में लाना शुभ होता है...
श्रीकृष्ण को बांसुरी बजाना बहुत पसंद था. वहीं, राधा रानी को उसकी धुन. ऐसे में राधा अष्टमी पर घर में बांसुरी लाना शुभ होता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है.
शास्त्रों के अनुसार, राधा अष्टमी पर घर में कंबद का पौधा लाना बेहद शुभ होता है.
माना जाता है कि इसी वृक्ष की डालियों पर बैठकर श्रीकृष्ण बांसुरी बजाते थे. ऐसे में राधाष्टमी पर इसे घर में लाने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
श्रीकृष्ण के माथे पर मोरपंख हमेशा सुशोभित रहता है. ये राधा रानी को भी बहुत प्रिय है.
ऐसे में राधा अष्टमी पर घर में मोरपंख लाने से भगवान की कृपा परिवार पर बरसती है.