Tina dabi और उनकी IAS बहन को मिला नए साल का तोहफा, मिला काम का इनाम
जयपुर में नए साल की शुरुआत से पहले प्रशासनिक फेरबदल हुआ. इसमें कई आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है.
इन अफसरों की नई जिम्मेदारियां और पे स्केल 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा.
प्रमोशन की लिस्ट में बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी और उनकी IAS बहन रिया का नाम भी शामिल है.
महिला अधिकारियों के लिए प्रमोशन सूची काफी महत्वपूर्ण रही. बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल और रिया को जूनियर से सीनियर स्केल में पदोन्नति मिली है.
आईपीएस अधिकारियों में लता मनोज कुमार, उमेश दत्त और नवज्योति गोगोई को एडीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है.
वहीं, 6 आईपीएस अधिकारियों को आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोट किया गया.
दरअसल, ये प्रशासनिक फेरबदल अधिकारियों की क्षमताओं और अनुभव को ध्यान में रखते हुए किया गया है.