रजनीकांत की Coolie ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कहर, छाप डाले इतने करोड़

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली 2 ने 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी है.

इस फिल्म का महाक्लैश ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के साथ हुआ है.

लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. आइए जानते हैं कि दो दिन में फिल्म ने कुल कितना कलेक्शन किया है...

बता दें कि कुली रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने का जश्न है. ये फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है.

फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, आमिर खान, पूजा हेगड़े भी शामिल हैं. 

कुली ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ के साथ खाता खोला था.

वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. 

बता दें कि 15 अगस्त को फिल्म ने 53.50 करोड़ की कमाई की है.

ऐसे में 2 दिन में फिल्म ने कुल 118.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिलहाल ये फिल्म वॉर 2 से आगे चल रही है.