रजनीकांत की Coolie का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, ताबड़तोड़ छाप रही नोट
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है.
रजनीकांत की स्टार पावर के चलते ये फिल्म ताबड़तोड़ नोट छाप रही है और कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रही.
फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अब तक फिल्म ने कुल कितना कलेक्शन किया है...
'कुली' ने रिलीज के पहले दिन 65 करोड़, दूसरे दिन 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़ और चौथे दिन 35.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं, फिल्म ने 5वें दिन यानी पहले मंडे को 9.36 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसके साथ ही फिल्म ने 5 दिन में कुल 203.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
इस फिल्म का बजट 375 करोड़ रुपये है और इसने भारत में 200 करोड़ का कलेक्शन कर अपनी आधी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है.
ऐसे में ये फिल्म दूसरे वीकेंड तक अपना पूरा बजट वसूल कर लेगी. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 385 करोड़ कमा चुकी है.
'कुली' में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, आमिर खान, सत्यराज, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, रचिता राम और उपेंद्र प्रमुख भूमिकाओं में हैं.