जानिए मार्च में किस दिन बन रहा शक्तिशाली मालव्य राजयोग, इन राशियों के लिए होगा शुभ समय
Malavya Rajyog 2024: ग्रहों की चाल लगातार बदलती रहती है. इसका असर राशियों के अनुसार जातकों पर भी पड़ता है.
दरअसल, सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद अपनी चाल बदल देते हैं. इसी कारण जल्द ही शुक्र ग्रह गोचर करने वाला है.
ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो 31 मार्च को धन, सुख और ऐश्वर्य के कारक शुक्र ग्रह कुंभ से मीन राशि में जाने वाले हैं.
इस समय मीन राशि में शुक्र ग्रह का प्रवेश होगा. इस योग को माल्वय राजयोग की कहते हैं. इसका फायदा 3 राशि के जातकों को होगा. आइए बताते हैं 3 राशियों पर क्या होगा असर.
मिथुन राशि
मीन राशि में शुक्र गोचर से बनने वाला मालव्य रोजयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है. 31 मार्च के बाद से इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो सकता है. कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और सफलता की प्राप्ति होगी.
आय के नए सोर्स बनेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापारियों के लिए अच्छा समय है. नई महत्वपूर्ण डील्स फाइनल हो सकती हैं. प्रतियोगिक परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को सफलता मिल सकती है, मेहनत जारी रखें.
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों के लिए शुक्र गोचर लाभदायक होगा. नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन किया जा सकता है. सैलरी बढ़ाई जा सकती है. काम की तारीफ सुनने को मिल सकती है. बॉस आपसे खुश रहेंगे. बिजनैस में फायदा होगा.
करियर में सफलता मिलेगी. समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी. मालव्य राजयोग से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. लंबी बीमारी से छुटकारा मिलेगा. बाहर का खाने से बचें, पेट की बीमारियां हो सकती हैं.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए मालव्य राजयोग फायदेमंद होगा. इस समय आप किसी नई संपत्ति या फिर वाहन के मालिक बन सकते हैं. सरकारी कार्यों में फायदा होगा. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे.
वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर होंगी. पार्टनर से रिश्ता मजबूत होगा. छोटी-मोटी चीज पर अनबन हो सकती है. इसलिए विनम्रता पूर्वक समझें अच्छा रहेगा. स्वास्थय पहले से बेहतर रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)