भारत ही नहीं, दुनिया के इन देशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है रक्षाबंधन

सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. ये पर्व भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है.

इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं भाई उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं.

क्या आप जानते हैं कि रक्षाबंधन ना सिर्फ भारत में, बल्कि कई देशों में भी मनाया जाता है. आइए बताते हैं उन देशों के नाम...

बता दें कि भारत के अलावा लंदन में भी बड़े धूमधाम से भारतीय लोग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं.

नेपाल में भी भारतीय परंपरा का पालन करते हुए रक्षाबंधन मनाया जाता है.

ऑस्ट्रेलिया में भी लोग बड़े उत्साह से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं. यहां राखी बांधने के बाग भाई-बहन डिनर या मूवी देखने का प्लान भी करते हैं.

इसके अलावा सऊदी अरब में भी लोग धूमधाम से राखी सेलिब्रेट करते हैं.

अमेरिका में भी लोग बड़े उत्साह से रक्षाबंध सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन भाई-बहन एक साथ पार्टी करते हैं.