रक्षाबंधन पर राशिनुसार भाई को बांधे इस रंग की राखी, सालभर होगी उन्नाति 

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का बहुत ही खास होता है, यह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है.

इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बहन की रक्षा का वादा करता है.

शास्‍त्रों के अनुसार, यदि राशि के अनुसार बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधे तो उसका फल दोगुना हो जाता है.

ऐसे में चलिए जानते है कि रक्षाबंधन के दिन किस राशि के जातकों को कौन से रंग की राखी बांधनी चाहिए.

यदि आपके भाई की राशि मेष, सिंह या वृश्चिक है, तो आपको उन्‍हें लाल रंग की रांखी बाधनी चाहिए.

वहीं, अगर आपके भाई की वृषभ, कर्क या तुला राशि है, तो आप उन्‍हें सफेद या क्रिम कलर की राखी बांध सकती है.

वहीं, मिथुन, कन्या और मीन राशि के जातकों को हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए.

जबकि धनु को पीला और मकर-कुंभ राशि वाले भाईयों को बैंगनी या भूरा रंग की राखी बांध सकती है.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न  जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)