भाई को राखी बांधते समय लगाएं कितनी गांठें? जानें क्‍या है इसके नियम

क्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है.

इस दिन बहने अपने भाई की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना करते हुए उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं.

हालांकि राखी को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते है, जैसे- कितनी गांठ लगानी चाहिए, किस दिशा में मुंह करना चाहिए आदि

तो आज हम आपके लिए इन्‍ही सवालों के जवाब लेकर आए है, जो चलिए जानते है राखी बांधने के नियमों के बारे में

राखी बांधते समय भाई के सिर पर कोई रुमाल या कपड़ा ज़रूर रखें, इसे शुभ माना जाता है

प्लास्टिक या टूटी हुई राखी शुभ नहीं मानी जाती

सोने, चांदी या किसी और धातु की राखी सीधे नहीं बांधनी चाहिए, इससे पहले सूत या कपास के पवित्र धागे से बनी राखी जरूर बांध लें.

राखी बांधते समय भाई का दाहिना हाथ नीचे की ओर रखा होना चाहिए

राखी बांधते समय तीन गांठें लगाना शुभ माना जाता है, जो ब्रह्मा, विष्णु और महेश को समर्पित होती हैं.

वहीं, राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.