Ram Navami 2024: अगले माह किस दिन है राम नवमी, जानें सही डेट और पूजा मुहूर्त

Ram Navami 2024 Date: होली के साथ फाल्गुन महीने की समाप्ती हो गई है. 26 मार्च को चैत्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में कई सारे महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं. 

पंचांग के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है. इसी दिन चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि के साथ समापन हो जाता है. आइए बताते हैं इस साल राम नवमी कब है और पूजा का शुभ मुहूर्त.

वैदिक पंचांग के अनुसार साल 2024 में चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल को 1 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 17 अप्रैल को 3 बजकर 16 मिनट तक नवमी तिथि समाप्त होगी. 

उदया तिथि के चलते 17 अप्रैल को राम नवमी मनाई जाएगी. आइए जानते हैं इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.

ज्योतिष गणना के अनुसार राम नवमी का शुभ मुहूर्त 17 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 4 मिनट से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप प्रभु राम की पूजा-अराधना कर सकते हैं. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को प्रभु राम का जन्म हुआ था. इस कारण से नवमी तिथि को राम नवमी के नाम से जाना जाता है. 

भगवान राम की पूजा करने से सद्बुद्धि, बल, ज्ञान का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन राम जी की पूजा करने के साथ-साथ उनके परम भक्त हनुमान जी की पूजा करना भी शुभ माना जाता है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार राजा दशरथ की तीनों रानियों कौशल्या, सुमित्रा और कैकयी को पूत्र की प्राप्ति नहीं हो रही थी. तब राजा ने पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया था और प्रसाद रूप में खीर तीनों रानियों को खिलाई थी. 

इसके बाद तीनों रानियों ने गर्भधारण किया था. करीब नौ महीनों के बाद कौशल्या ने भगवान राम, कैकेयी ने भरत और सुमित्रा ने लक्ष्मण को जन्म दिया. जिस दिन राम जी का जन्म हुआ था तब नवमी तिथि थी.

रामनवमी के दिन राम रक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्री नमः' का जाप करना काफी शुभ माना जाता है. इससे प्रभु राम के विशेष आशीर्वाद की प्राप्ति होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)