Lord Rama Unique Names: आप अपने लाडले को दे सकते हैं भगवान राम के ये खास नाम
आज देश भर में रामनवमी की धूम है. इस दिन को भगवान राम के जन्मोत्सव के रुप में मनाया जाता है. रामनवमी पर किसी बच्चे का जन्म होता है, तो उसका नाम भगवान राम के नाम पर रखा जा सकता है.
दरअसल, हम अपने बच्चे में भगवान राम जैसे गुण चाहते हैं. वहीं, उनका नाम हम आज के टीवी शो के किरदारों के नाम पर रखते है.
बता दें कि नाम का हमारे व्यक्तित्व पर असर पड़ता है. अगर आपके घर में भी नवजात है, तो आप राम के अलग-अलग नामों पर उनका नाम रख सकते हैं.
हिंदू मान्यताओं के अनुसार बच्चे का नाम ऐसा होना चाहिए जिसका कोई शुभ या अच्छा अर्थ हो. आपके नाम से आपका व्यक्तित्व प्रभावित होता है.
अपनी संतान के लिए सभी माता पिता चाहते हैं कि उसका बेटा संस्कारी बने और उनका कहना माने और तरक्की करें. ऐसे में आप अपने लाडले के लिए राम जी से प्रेरित नामों को सिलेक्ट कर सकते हैं.
राम को अनेक नामों से पुकारा जाता है. आप ये नाम रख सकते हैं...
लव-कुश: भगवान राम के पुत्रों का नाम लव और कुश था. इस नाम को अलग-अलग या एक साथ भी रख सकते हैं.
जैत्र: यह नाम बहुत छोटा और बेहद अच्छा नाम है जिसका अर्थ है 'विजय का प्रतीक'. भगवान राम को जैत्र नाम से भी पुकारा जाता है.
रमण: अर्थ है मनभावन, आकर्षक.
जनार्दन: अर्थ -प्रजा के आश्रय या जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति दिलाने वाला.
सत्यविक्रम: अर्थ- जो सत्य रूप में शक्तिशाली हो.
अवदेश: अर्थ अयोध्या के राजा.
आर्यराज: अर्थ -आर्या का राजा.
शनय: अर्थ-हमेशा रहने वाला.
आदिपुरुष:अर्थ- प्रेरणादायक
अवधेश: अर्थ-अयोध्या के नरेश.
अनिक्रत:अर्थ-समझदार, ऊँचे कुल में जन्मा.
ध्रुविथ:अर्थ-अनुकूली और शांतिपूर्ण.
परमपुरुष:अर्थ-सर्वोच्च पुरुष
राघवेंद्र:अर्थ-रघुवंश के नेता या राजा.
धनुर्धरा:अर्थ- जो हाथ में ‘’धनुष धारण करता है और जिसका निशाना कभी नहीं चूकता.
राघव: यह रघुनंदन के नामों में से एक नाम है.
मेधांश:अर्थ- जो व्यक्ति बुद्धिमान पैदा हुआ हो.
कौशलेय:अर्थ-कौशल्या का पुत्र है.
रघुपति:अर्थ-रघु वंश के मुखिया.
ये हैं अन्य नाम
भगवान राम को रघुनंदन, रामरज, रघुनाथ, अभिराम, रामनाथ, रामाया, धृतिल, जानकीवल्लभ, रघुकुमार, रामभद्र, रामचंदर, श्री राम, रामप्रसाद, राजीवलोचन, रामदीप ,सीताकान्त, रामानुज, रघुनायक, दाशरथि भी कहते हैं.
इसके अलावा आप शरणत्राणतत्पर, सर्वेश ,श्रीधर, सूर्यवंशी, रामानंद जैसे अन्य नामों से भी भगवान राम को पुकारा जाता है. ऐसे में आप ये नाम अपने लाडले बेटे के लिए रख सकते हैं.