राम दरबार का चित्र लाल वस्त्र का आसन बनाकर रखें, फूलों की माला से श्रृंगार करते हुए, घी का दीपक जलाकर भजन कीर्तन करें. राम दरबार का श्रृंगार करने के बाद राम रक्षा स्तोत्र का पाठ अवश्य ही करें. राम धुन का संगीत भी मधुर आवाज में बजता रहेगा तो वातावरण भी राममय रहेगा.