आखिर धारी वाली पोशाक ही क्यों पहनते हैं कैदी? दिलचस्प है वजह
फिल्में हों या रियल लाइफ, आपने कैदियों को धारीदार कपड़े ही पहने देखा होगा. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आखिर वो धारी वाली पोशाक ही क्यों पहनते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...
कैदियों को ऐसे कपड़े पहनने की वजह बहुत पुरानी है. कहा जाता है कि अमेरिका में 18वीं शताब्दी में ऑर्बन सिस्टम की शुरुआत हुई थी.
इसी के तहत कैदियों के लिए कुछ नियम और तौर-तरीके बनाए गए. इसके बाद आधुनिक जेलें बनाई जानी शुरू की गई.
इसके बाद ही कैदियों को सफेद रंग की धारीधार यूनिफॉर्म पहनने के लिए दी जाती थी. इससे कैदी अलग दिखते थे और उनकी पहचान होती थी कि वो ही कैदी हैं.
इस ड्रेस कोड को सार्वजनिक तौर पर इसलिए बताया गया ताकि अगर कोई कैदी जेल से भाग जाता है तो उसे उसकी पोशाक से पहचाना जा सके.
उसे इस पोशाक में कोई और भी देखे तो पुलिस को उसकी सुचना दे सके.
इसके अलावा ये कैदियों में अनुशासन की भावना लाने के लिए भी था. कैदियों को अपनी यूनिफॉर्म की हिफाजत करनी होती थी. उसे रोज धोना होता है.
इसके अलावा कैदियों को ग्रे-ब्लैक स्ट्रिप्स को एक सिंबल ऑफ शेम की तरह से प्रस्तुत किया गया था.
वहीं, जेलों में कैदियों के लिए सुविधा नहीं होती. ऐसे में उनकी सफेद यूनिफॉर्म गर्मी से उनका बचाव करती है. ताकि उन्हें गर्मी में ज्यादा परेशानी न हो.
सफेद रंग दूर से नजर आ जाता है. ऐसे में कोई कैदी रात में भागता है, तो उसे दूर से देखा जा सकता है.