हमेशा चौकोर ही क्यों होती है टीवी, गोल या तिकोनी क्यों नहीं?
टेलीवीजन एक ऐसे डिवाइस है जो न सिर्फ हमें देश-दुनिया की खबरों से वाकिफ कराता है, बल्कि भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल हंसी-मजाक के भी देता है.
एक समय तक घर में टीवी होना शान-ओ-शौकत की बात होती थी, लेकिन आज यह हर घर में मौजूद होता है.
हालांकि कभी आपने गौर किया है कि टेलीवीजन का आकार हमेशा आयताकार ही क्या होता है गोल या त्रिकोण क्यों नही.
अगर त्रिकोण आकार के टीवी में कांटेट को दिखाया जाना लगा तो आधी स्क्रिन कट जाएगी और यही गोल आकार के टीवी के साथ भी होगा.
आपको बता दे कि 1950 में CRT टीवी का आकार गोल हुआ करता था, लेकिन उस टीवी की अंदर की डिस्प्ले आयत के आकार की होती थी
लेकिन बदलते समय और बदलती तकनीक के कारण अंदर की डिस्प्ले आयताकार होने के साथ-साथ बाहर की स्क्रिन भी आयत बनाया जाने लगा.
पहले LCD होती थी लेकिन जब LED जैसी टेक्नोलॉजी आई तो आयात के आकार की स्क्रीन को बनाना बेहद आसान हो गया.
इसके अलावा यह कम जगह को घेरती और लोगों की आंखों में बिना असुविधा दिए एक साथ कई फायदे देने लगी थी.