दुनिया का ऐसा देश, जहां लाल लिपस्टिक लगाने पर हो सकती है जेल

कॉलेज हो या ऑफिस हो, हर जगह महिलाएं अपने मेकअप और फैशन से अपना आत्मविश्वास बढ़ाती हैं. 

ज्यादातर महिलाओं को लाल लिपस्टिक खूब पसंद होता है. लेकिन हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां लाल लिपस्टिक लगाने पर जेल हो सकती है. 

दरअसल, वो देश है उत्तर कोरिया. उत्तर कोरिया अपने सख्त नियमों के लिए जाना जाता है. 

यहां सरकार नागरिकों के पहनावे, हेयरस्टाइल और मेकअप तक पर नियंत्रण रखती है. खास तौर पर महिलाओं के लिए. 

उत्तर कोरिया में लाल लिपस्टिक को पश्चिमी संस्कृति और पूंजीवाद का प्रतीक माना जाता है, जिसे राज्य की विचारधारा के खिलाफ समझा जाता है.

जिसके कारण यहां लाल या गहरे रंग की लिपस्टिक पर अनौपचारिक लेकिन सख्त प्रतिबंध लागू है.

लाल लिपस्टिक को व्यक्तिगत आकर्षण, ग्लैमर और पश्चिमी प्रभाव से जोड़कर देखा जाता है. 

किम जोंग-उन के नेतृत्व वाली सरकार मानती है कि इस तरह का मेकअप युवाओं में व्यक्तिवाद को बढ़ावा देता है, जो राज्य के नियंत्रण के लिए खतरा बन सकता है. 

लाल लिपस्टिक या प्रतिबंधित मेकअप का इस्तेमाल पकड़े जाने पर सजा की प्रकृति हालात पर निर्भर करती है. 

कई मामलों में चेतावनी या जुर्माना लगाया जाता है, जबकि बार-बार उल्लंघन करने वालों को पूछताछ, सार्वजनिक फटकार, सुधारात्मक श्रम या अस्थायी हिरासत का सामना करना पड़ सकता है.