कपल्स क्यों एक-दूसरे पर कर रहे Bird Test, क्या है ये इमोशनल एक्सपेरिमेंट
आज के ज़माने में डेटिंग करना नौकरी ढूंढ़ने से भी ज़्यादा मुश्किल है.
रिलेशनशिप के तमाम तरह के ट्रेंड-बेंचिंग, घोस्टिंग, ब्रेड क्रम्बिंग के बाद अब इन दिनों ‘बर्ड टेस्ट’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह टेस्ट यह बताता है कि आखिर आपका पार्टनर आपके लिए कितना सीरियस है और आप उसके लिए कितने मायने रखते हैं.
ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ बर्ड टेस्ट करना चाहते तो जान लें इसे करने का तरीका.
इस रिलेशनशिप टेस्ट में आपको अपने पार्टनर से कहना है कि ‘देखो कितना सुंदर पक्षी है.’
इसके बाद यदि आपका पार्टनर पॉजिटिव रिएक्ट करते है, तो वो आपके साथ इमोशनली कनेक्टेड है.
लेकिन यदि वह इग्नोर कर देता है, या ध्यान नहीं देता, तो यह संकेत हो सकता है कि वह आपके साथ डिसकनेक्टेड महसूस कर रहा है.
इस बात का ध्यान दें कि यह टेस्ट उस वक्त करना है, जब आपका पार्टनर किसी काम में बिजी हो.
यदि आपका पार्टनर बात पर ध्यान दे तो यह आपकी महत्वता को दर्शाता है. वहीं, यदि वो ‘हां…हूं’ में ही जवाब दें, तो आपको सावधान रहना होगा.