जानिए कौन दे रहा 2 साल तक फ्री YouTube Premium का ऑफर?
Mukesh Ambani ने जियो यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. अगर आप जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर यूजर हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.
इसके तहत आप बिना पैसा खर्च किए 2 साल फ्री में YouTube Premium का मजा ले सकते हैं. यह ऑफर इसलिए खास है क्योंकि यूट्यूब प्रीमियम एक पेड सर्विस है.
इसकी कीमत 149 रुपये प्रतिमाह है. जियो के इस ऑफर से आप 2 साल में लगभग 3600 रुपये बचा सकते हैं. आइए आपको जियो के इस ऑफर के बारे में बताते हैं.
इस ऑफर के तहत जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर के ग्राहकों को 2 साल के लिए YouTube Premium मेंबरशिप बिल्कुल फ्री में मिलेगी.
इससे आप यूट्यूब पर बिना विज्ञापन के वीडियो देख पाएंगे. साथ ही वीडियो डाउनलोड करने और बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनने जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
इसके अलावा आप यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम पर 100 मिलियन से ज्यादा गाने भी सुन सकते हैं.
यह ऑफर 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3499 रुपये वाले प्लान्स पर उपलब्ध है. यह ऑफर 11 जनवरी से शुरू हो गया है.