पितृ पक्ष से पहले घर से हटा दें ये चीजें, वरना पितरों की नहीं मिलेगी कृपा
सनातन धर्म में पितृ पक्ष को बेहद ही महत्वपूर्ण अवधि माना जाता है. क्योंकि इस दौरान हमारे पितर पृथ्वी पर वास करते हैं.
पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण और श्राद्ध किया जाता है. पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए गरीबों, जानवर और पक्षियों को भोजन भी कराया जाता है.
इस साल 7 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है. वहीं, इसका समापन 21 सितंबर 2025 को होगा.
शास्त्रों के अनुसार, पितृ पक्ष के दौरान कुछ चीजों को घर में रखने से पितरों का आशीर्वाद नहीं मिलता है. आइए जानते हैं...
पितृ पक्ष शुरू होने से पहले घर से टूटे-फूटे बर्तन या जिन बर्तनों का आप इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें हटा लें.
इन बर्तनों से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और पूर्वज नाराज होते हैं.
घर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां या टूटी हुई तस्वीर रखना अशुभ माना जाता है. पितृ पक्ष शुरू होने से पहले इन्हें किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर दें.
घर में जंक लगा सामान, कबाड़, फटे-पुराने कपड़े रखने से घर की पवित्रता भंग होती है. पितृ पक्ष के पहले ही इन वस्तुओं को हटा लें.
बंद या खराब घड़ियों से जीवन की तरक्की में बाधा आती है. बंद घड़ियों को भूलकर भी दीवार पर न लटकाएं. पितृ पक्ष से पहले उसे ठीक कार लें या हटा दें.