शारदीय नवरात्रि से पहले घर से हटा दें ये चीजें, वरना नाराज हो जाएंगी मां दुर्गा

हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. 

इस साल 21 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही. नवरात्रि के नौ दिनों को बहुत ही पवित्र माना जाता है. 

ये नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित होता है. हिंदू परिवार में मां दुर्गा के आगमन की तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के दौरान कुछ चीजों को घर में रखने से मां दुर्गा रुष्ट हो सकती हैं. आइए जानते हैं...

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में भगवान की खंडित मूर्तियां हैं तो, शारदीय नवरात्रि से पहले उन्हें तुरंत घर से बाहर कर दें. इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है.

अगर आपके घर में गैस चूल्हा, या टूटे बर्तन पड़ें हैं तो, उन्हें घर से बाहर निकाल दें. घर में अनुपयोगी चीजों से दरिद्रता आती है. इससे आपके परिवार पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.

घर में फटी-पुरानी पुस्तकें या अखबार नहीं रखने चाहिए. इन कूड़ों की मौजूदगी से कभी भी घर में देवी-देवताओं का वास नहीं होता है.

पूजा घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. अगर उस स्थान पर अशुद्ध फूल, टूटा हुआ माला, पुराने कलावे हैं तो, उन्हें घर से बाहर कर दें. 

नवरात्रि में कभी भी तामसिक वस्तुओं का उपयोग न करें. ऐसा करने से मां दुर्गा रूष्ट हो जाती हैं और आपको कंगाली का सामना करना पड़ सकता है.