77वां या 78वां, इस साल कौन सा गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा भारत, जानें

भारत में गणतंत्र दिवस को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. इसी दिन देश का लोकतंत्र बना था और संविधान लागू किया गया था.

हर बार की तरह इस बार भी लोग उलझन में हैं कि इस साल भारत कौन सा गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा. आइए हम बताते हैं...

आधिकारिक तौर पर भारत 26 जनवरी 1950 को एक गणतंत्र बना. इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था.

इस ऐतिहासिक क्षण ने ब्रिटिश युग के गवर्नर ऑफ इंडिया एक्ट 1935 की जगह ली और भारत को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया.

26 जनवरी 1950 को ही पहला गणतंत्र दिवस मनाया गया. हमेशा लोग इस कारण उलझन में रहते हैं क्योंकि वो घटनाओं को गिनने के बजाय पूरे हुए सालों को गिनते हैं. 

गणतंत्र दिवस की गिनती एक इवेंट आधारित सिस्टम का पालन करती है. यानी कि हर उत्सव को 1950 में पहले उत्सव से गिनना शुरू किया जाता है.

एक बार जब यह तरीका लागू किया जाता है तो नंबरिंग सीधी और लगातार हो जाती है. 

26 जनवरी 1950 को पहला गणतंत्र दिवस था, 26 जनवरी 1951 में दूसरा और गिनती हर साल बिना रुके या रिसेट किया लगातार जारी रही.

इसी लॉजिक के मुताबिक 26 जनवरी 2025 76वां गणतंत्र दिवस था और 26 जनवरी 2026 को स्वाभाविक रूप से 77वां गणतंत्र दिवस होगा.